Edited By Sunita sarangal,Updated: 25 Mar, 2020 11:33 AM

जिला बरनाला से संबंधित तीन मरीज जिनके कल कोरोना संबंधी सैंपल भेजे थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एक लड़की जो गांव महल कलां से संबंधित थी...
बरनाला(विवेक): जिला बरनाला से संबंधित तीन मरीज जिनके कल कोरोना संबंधी सैंपल भेजे थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि एक लड़की जो गांव महल कलां से संबंधित थी उसकी स्वाईन फ्लू की रिपोर्ट नैगटिव है उसमें करोना के कोई लक्षण नहीं थे।
जिक्रयोग्य है कि अब तक पंजाब में कोरोना वायरस के 29 मरीज पॉजिटीव आ चुके हैं। इनमें से ज्यादातर मरीज वही हैं, जो मृतक बलदेव सिंह के संपर्क में थे। इसके इलावा पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग 16000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और भारत में अब तक 10 मौतें हुई हैं। पंजाब में कोरोना के प्रभाव को बढ़ने से रोकने के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार द्वारा अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस कर्फ्यू दौरान किसी को कोई भी छूट नहीं दी जा रही है।