Edited By Vatika,Updated: 03 Nov, 2018 10:51 AM

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुनील जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल की ओर से दिल्ली में सहयोगी पार्टी वाली केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाने की घोषणा को राजनीतिक पाखंड करार दिया है। ऐसा करने से पहले सुखबीर बादल को चाहिए कि केंद्र...
चंडीगढ़ (भुल्लर): पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और लोकसभा सदस्य सुनील जाखड़ ने शिरोमणि अकाली दल की ओर से दिल्ली में सहयोगी पार्टी वाली केंद्र सरकार के खिलाफ धरना लगाने की घोषणा को राजनीतिक पाखंड करार दिया है। ऐसा करने से पहले सुखबीर बादल को चाहिए कि केंद्र से अपनी पार्टी के मंत्री को वापस बुलाएं।
यहां जारी बयान में जाखड़ ने कहा कि मजाक है कि सुखबीर सहयोगी पार्टी की केंद्र सरकार के खिलाफ ही धरना लगाने जा रहे हैं। एक तरफ केंद्र में मंत्री पद का सुख भोगा जा रहा है तो ऐसे में धरना पीड़ित परिवारों के साथ भद्दा मजाक है। वे गंभीर हैं तो मंत्री पद छोड़ धरना देने के लिए दिल्ली जाएं।
जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार शिअद की बात नहीं सुन रही तो सरकार से बाहर आ जाना चाहिए। उन्होंने सुखबीर को सलाह दी कि वे केंद्र में सत्ता सुख भोगने का त्याग कर दबाव बनाएं कि शेष 6 माह के कार्यकाल में तेजी से जांच करवाकर दोषी को सजा दिलवाई जाए। उन्होंने कहा कि शिअद को चुनावों के नजदीक ही दिल्ली दंगों की याद आती है।