Edited By Vatika,Updated: 06 Mar, 2023 11:13 AM

जीरो वेस्ट टू लैंडफिल के तौर पर मनाया जाएगा।
चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब (अश्वनी, बलबीर संधू): स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्झर ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब (जिला रोपड़) में होला मोहल्ला महोत्सव 6 से 8 मार्च तक सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त (एस.यू.पी. फ्री) एंड जीरो वेस्ट टू लैंडफिल के तौर पर मनाया जाएगा।
निकाय मंत्री निज्झर ने बताया कि होला मोहल्ला महोत्सव में तकरीबन 40 लाख लोगों के आने की उम्मीद है और 350 से अधिक लंगर लगाए जा रहे हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य राज्य को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करना, कूड़े का सही प्रबंधन और जीरो वेस्ट टू लैंडफिल के उद्देश्य को प्राप्त करना है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए कूड़े वाली जगह से ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग किया जाएगा। गीले और सूखे कूड़े को एम.आर.एफ. मशीनों के द्वारा कम्पोस्ट करके इसकी खाद बनाई जाएगी।