Edited By Sunita sarangal,Updated: 11 Oct, 2019 11:08 AM

रूपनगर की गार्डन कॉलोनी में कपड़े सुखाने वाली तार में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रूपनगर(विजय): रूपनगर की गार्डन कॉलोनी में कपड़े सुखाने वाली तार में करंट आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
रूपनगर सिटी थाना पुलिस अनुसार मृतक की पहचान प्रेम सागर (35) पुत्र राम बोध निवासी गोरखपुर (उ.प्र.) और मौजूदा निवासी गार्डन कॉलोनी रूपनगर के रूप में हुई है। मृतक के भाई जय हिंद ने बताया कि उसके भाई ने कपड़े सुखाने के लिए जैसे ही तार पर डाले तो करंट की चपेट में आ गया जिसे बाद में गंभीर हालत में सिविल अस्पताल रूपनगर लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति अपने पीछे 3 पुत्रियां, 1 पुत्र व पत्नी छोड़ गया। वह यहां टाइल/मार्बल लगाने का कार्य करता था। शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया।