Radha Soami डेरा ब्यास में आने वाली संगत के लिए बड़ी खुशखबरी, हो गया खास ऐलान

Edited By Vatika,Updated: 09 Jan, 2025 12:58 PM

a big announcement has been made for the devotees

डेरा ब्यास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डेरे ने बड़ी घोषणा की है।

पंजाब डेस्क: डेरा ब्यास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डेरे ने बड़ी घोषणा की है। दरअसल, डेरा ब्यास में VIP कल्चर खत्म कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार पहले अक्सर देखा जाता था कि सत्संग के दौरान पहले VIP आकर बैठते थे, अब कोई भी VIP नहीं होगा सारी संगत एक समान होगी।  सूत्रों के अनुसार डेरे द्वारा पहले एक VIP पास भी जारी किया जाता था, जिसे अब डेरा प्रमुख द्वारा बिल्कुल बंद कर दिया गया है। 

उल्लेखनीय है कि डेरा ब्यास के देशभर में करोड़ों श्रद्धालु हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु डेरा प्रमुख के सत्संग में शामिल होते हैं। डेरे द्वारा VIP कल्चर खत्म करने  के फैसल से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है। श्रद्धालुओं का कहना है कि डेरे में VIP कल्चर खत्म करना बेहद  सराहनीय कदम है। इससे  संगत में भारी उत्साह है।

वहीं आपको बता दे की  2 अगस्त 2024 को  राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने अपने नए उत्तराधिकारी की घोषणा की थी। आध्यात्मिक सत्संग संगठन का नया प्रमुख जसदीप सिंह गिल को बनाया गया था, इससे पहले संगठन के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों थे। राधा स्वामी सत्संग ब्यास की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अब जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) राधा स्वामी सत्संग ब्यास  के नए सतगुरु के रूप में आध्यात्मिक नेता की भूमिका निभाए रहे है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!