Edited By Mohit,Updated: 15 Jul, 2019 04:13 PM

कस्बा कोटईसे खां के साथ लगते गांव नसीरपुर जानियां में ईसाई भाईचारे को कब्रिस्तान के लिए दी गई जगह का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।
कोटईसे खां (गांधी): कस्बा कोटईसे खां के साथ लगते गांव नसीरपुर जानियां में ईसाई भाईचारे को कब्रिस्तान के लिए दी गई जगह का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा।
जिक्रयोग्य है कि नसीरपुर जानियां की पंचायत ने पहला प्रस्ताव डालकर ईसाई भाईचारे को वहां कब्रिस्तान के लिए जगह दी थी, लेकिन गांव के एक और भाईचारे की ओर से उस जगह पर ईसाई भाईचारे की ओर से निकाली गई नींवों तथा उनके धर्म का लगा हुआ बोर्ड उतार दिया। जिसके संबंध की ओर से ईसाई भाईचारे की ओर से अपने धर्म की बेअदबी को लेकर पुलिस को लिखित दर्खास्त दी गई थी, लेकिन इतना समय बीतने के बावजूद भी जब पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न हुई, तो आज ईसाई भाईचारे ने अपनी एक अहम बैठक बैतलहम सी.एन.आई. चर्च धर्मकोट रोड में की तथा बैठक के बाद कस्बे में शांतिमय ढंग से रोष मार्च निकाला गया।
जिस संबंधी और जानकारी देते हुए सचिव राजिन्द्र मसीह ने बताया कि इतना समय बीतने के बावजूद भी जिन द्वारा हमारे धर्म की बेअदबी की गई है। अभी तक उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई तथा न ही हमें प्रस्ताव अनुसार पड़ी वह जगह कब्रिस्तान के लिए दिलाई गई है। कानूनी इंसाफ में मिलने के लिए हो रही लापरवाही के कारण आज हम कस्बे में शांतिमय ढंग से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं तथा इस संबंधी एक मैमोरेंडम थाना प्रभारी को देंगे कि वह बेअदबी करने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई जल्द से जल्द करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करें।
उन्होंने कहा कि यदि अब भी कोई कार्रवाई न की गई, तो अगला संघर्ष प्रदेश स्तर पर और भी तेज होगा। इस मौके जगसीर भट्टी अध्यक्ष क्रिश्चियन पास्टर एसोसिएशन पंजाब, पास्टर तरसेम सिंगला उपाध्यक्ष क्रिश्चियन पास्टर एसोसिएशन पंजाब, चेयरमैन पास्टर महबूब मसीह, पास्टर केवल मसीह, पास्टर अवतार बत्तरा, पास्टर अंग्रेज सिंह, पास्टर सुखदेव सिंह, ब्रदर कारज सिंह, ब्रदर रवि, पास्टर विजय अलीसा के अलावा भारी संख्या में पास्टर साहिबान तथा अन्य मौजूद थे।