टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरा कैंटर पलटा, 10 घायल

Edited By Kalash,Updated: 06 Jun, 2023 10:58 AM

canter full of devotees overturned due to tire burst 10 injured

मोगा के नजदीकी गांव धूड़कोट टाहली वाला के पास आज श्री अमृतसर साहिब की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा कैंटर 407 अचानक पिछला टायर फटने के कारण पलट गया

मोगा : मोगा के नजदीकी गांव धूड़कोट टाहली वाला के पास आज श्री अमृतसर साहिब की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा कैंटर 407 अचानक पिछला टायर फटने के कारण पलट गया। करीब 10-12 श्रद्धालुओं को चोटें आई, जिन्हें सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया गया।

जानकारी देते हुए बाबा मेजर सिंह निवासी गांव आकलियां (मानसा) ने बताया कि आज सुबह 7.15 बजे के करीब वह टाटा 407 कैंटर जिसे हमारे गांव का ही युवक जो कैंटर मालिक भी है, भोला सिंह चला रहा था। उक्त कैंटर में 28 के करीब श्रद्धालु मौजूद थे और कैंटर में फट्टे डालकर छत बनाई हुई थी, जिसके ऊपर 15 श्रद्धालु तथा नीचे 11 श्रद्धालु मौजूद थे। जबकि 3 आगे बैठे हुए थे।

हम सभी वाहिगुरु-वाहिगुरु का जाप करते हुए सबसे पहले गांव मैहतेयाना पहुंचे और वहां दर्शन करके वाया लोपो होते हुए श्री अमृतसर साहिब के दर्शनों के लिए रवाना हुआ। जैसे ही हम मोगा जिले के गांव धूड़कोट टाहली वाला के पास पहुंचे, तो अचानक कैंटर पिछला टायर फट गया। कैंटर चालक ने कैंटर को संभालने का बहुत प्रयास किया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। लेकिन जैसे ही उसने ब्रेक लगाई, तो कैंटर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिस पर लकड़ी के फट्टे डालकर बनाई छत टूट गई। हादसे की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!