Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2024 12:59 PM

तोड़ फोड़ करने व फायरिंग करने के आरोप में 5 लोगों के खिलाप मामला दर्ज
लुधियाना ( गौतम ) : प्रोपॅटी विवाद के चलते जोत इंक्लेव के रहने वाले जसवंत सिंह के बयान पर 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है । पुलिस ने जसवंत सिंह के बयान पर कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, चरणजीत सिंह , परमिंदर सिंह व परमजीत सिंह के खिलाफ आर्म एक्ट, घर में घुसने, तोड़ फोड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया है ।
जसवंत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था करीब 12 बजे 3 अज्ञात लोगों ने उनके मेन गेट में कृपाणों व टांगे मार कर गाली गलौच कर रहे थे और कोठी खाली करने की धमकियां दे रहे थे। जब वह कोठी की छत पर गए तो एक व्यक्ति ने अपने हाथ में पकड़़ी पिस्टल नुमा चीज से करीब 5-6 फायर किए और उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए । जसवंत ने बताया कि उसको शक है कि उक्त लोगों ने ही हमला करवाया है ।