नकाबपोश लुटेरों ने दातर के बल पर बंधक बना डाक्टर को लूटा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 25 Dec, 2017 09:31 AM

masked robbers rob the doctor at the beating

सुल्तानविंड गेट स्थित सिंघानिया अस्पताल में दाखिल होकर 3 नकाबपोश लुटेरों ने दातर के बल पर हाथ-पैर बांध कर अस्पताल के मालिक डा. ओ.पी. सिंघानिया पति व उनकी पत्नी से लाखों की नकदी और सोने के जेवर लूट लिए। लुटेरे लूट के माल समेत मौके से भागने में कामयाब...

अमृतसर (अरुण): सुल्तानविंड गेट स्थित सिंघानिया अस्पताल में दाखिल होकर 3 नकाबपोश लुटेरों ने दातर के बल पर हाथ-पैर बांध कर अस्पताल के मालिक डा. ओ.पी. सिंघानिया पति व उनकी पत्नी से लाखों की नकदी और सोने के जेवर लूट लिए। लुटेरे लूट के माल समेत मौके से भागने में कामयाब हो गए। हाथ-पैर बांध कर बैठाए उक्त डाक्टर दम्पति ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाकर इस घटना बारे पुलिस को सूचित किया। 

घटना की सूचना मिलते ही ए.डी.सी.पी.-1 जगजीत सिंह वालिया, ए.डी.सी.पी. क्राइम और पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सिंघानिया अस्पताल के मालिक डा. ओ.पी. सिंघानिया ने बताया कि उन की रिहायश अस्पताल के ऊपर ही है। 

प्रात:काल 4 बजे के करीब अस्पताल में एक मरीज पहुंचा, जिस का तत्काल आप्रेशन करना था।  आप्रेशन करने के बाद वह करीब 6 बजे अपने कमरे में पहुंचने के बाद दोनों पति-पत्नी सैर पर जाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक 3 नकाबपोश व्यक्ति उनके कमरे में आए जिन्होंने दातर की नोक पर दोनों पति-पत्नी के हाथ-पैर दुपट्टे से बांध दिए और अलमारी की चाबियां देने को कहा। डा. सिंघानिया के अनुसार लुटेरे अढ़ाई लाख की नकदी और करीब 8 लाख रुपए के जेवर थैले में डाल कर 6.40 पर रफूचक्कर हो गए। 

राजनीतिक नेता और समाज सेवी संस्थाएं भी बनें पुलिस के मददगार  
लूट की इस घटना की खबर मिलते ही भाजपा के सांसद श्वेत मलिक मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। इंजी. श्वेत मलिक ने कहा कि उनके द्वारा शहर में जुर्म की रोकथाम के लिए अपने निजी फंड में से 20 लाख रुपए की राशि सी.सी.टी.वी. कैमरों के लिए देने की कमिश्रर पुलिस एस.एस. श्रीवास्तव को पेशकश की है। 

उन्होंने कहा कि जुर्म को रोकने के लिए हर जनप्रतिनिधि और विभिन्न समाज सेवीं संस्थाओं को आगे आकर पुलिस के मददगार साबित होना चाहिए। जुर्म के इस कैंसर पर काबू पाने के लिए आगे आने की जरूरत है। शहर में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने के लिए फंड मुहैया करवाने को लेकर वह जल्द ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के साथ भी बातचीत करेंगे। 

पुलिस खंगाल रही पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे
 मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी और विशेष जांच टीम ने आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज बारीकी से खंगालनी शुरू कर दी है। 

शक के घेरे में अस्पताल का स्टाफ 
पुलिस द्वारा जा रही जांच में अस्पताल के स्टाफ को भी शक के घेरे में लिया जा रहा है। जांच अधिकारियों को यह अंदेशा है कि लूट की इस वारदात में अस्पताल के स्टाफ का कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!