यूथ अकाली दल ने DGP के बयान के विरोध में जताया रोष

Edited By swetha,Updated: 24 Feb, 2020 08:42 AM

youth akali dal protest

डी.जी.पी. का अभद्र बयान कांग्रेस सरकार की घटिया सोच को उजागर करता है : तजिंद्र निज्झर

जालंधर(बुलंद): यूथ अकाली दल दोआबा जोन के प्रधान सुखदीप सिंह सुकार की अगुवाई में जालंधर में आज यूथ अकाली दल के अनेक वर्करों व नेताओं ने जिलाधीश कार्यालय के समक्ष रोष प्रर्दशन किया। इस मौके पर सुकार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा सिखों की दुश्मन रही है।कांग्रेस के इशारे पर अब खुद पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता करतारपुर कॉरीडोर को बदनाम कर रहे हैं। यह सिखों के खिलाफ गहरी साजिश है, ताकि वे अपने धार्मिक स्थानों से दूर हो जाएं।

 अमित मैणी, सुखमिन्द्र राजपाल, रणजीत सिंह खुराना, रणजीत सिंह खोजेवाल आदि ने कहा कि 1980 से 1990 तक पंजाब में कांग्रेस सरकार ने सिखों को झूठे केसों में फंसा कर जेलों में डाला और उनकी हत्याएं कीं। इसके अलावा कांग्रेस ने तब मीडिया के द्वारा सिखों को खूब बदनाम किया। अब अकाली दल कांग्रेस की साजिश कामयाब नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि डी.जी.पी. का कहना कि जो सिख पाकिस्तान करतारपुर साहिब के लिए दर्शनों को जाएगा, शाम को आतंकवादी बनकर वापस आएगा। इससे साबित होता है कि डी.जी.पी. पंजाब में रहकर ही सिखों को आतंकवादी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 

इस दौरान यूथ नेताओं नेजिला प्रशासन को मांगपत्र भी दिया है। वहीं युवा अकाली वर्करों ने पंजाब सरकार और डी.जी.पी. के खिलाफ नारेबाजी की व कहा कि देश के जिन हिस्सों में नक्सलवाद हावी है, क्या वे सभी करतारपुर से बम बनाना सीख कर आए हैं। पहले कांग्रेस ने नशे के नाम पर पंजाबियों को बदनाम किया और अब आतंकवादी कहकर पंजाब की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कै. अमरेन्द्र सिंह और डी.जी.पी. गुप्ता तुरंत पंजाबियों व सिखों से अपने बयान पर माफी मांगें। इस मौके पर गोल्डी भाटिया, तजिन्द्र निज्जर, जुगराज जग्गी, हरविन्द्र सिद्धू, मनप्रीत, सतिन्द्र सिंह, सौदागर सिंह, निरवैर सिंह साजन, जयदीप बाजवा, गगनदीप, गगनदीप नागी, जसपाल सिंह पाला, हनी कालड़ा, अनमोल मौला, राजेश बिट्टू आदि मौजूद थे।

डी.जी.पी. का अभद्र बयान कांग्रेस सरकार की घटिया सोच को उजागर करता है : तजिंद्र निज्झर

डी.जी.पी दिनकर गुप्ता की खिलाफत सिख समाज खासकर अकाली दल में बढ़ती ही जा रही है। यूथ अकाली दल देहाती के प्रधान तजिंद्र सिंह निज्झर ने डी.जी.पी. के बयान को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने डी.जी.पी. गुप्ता द्वारा दिए गए बयान की ङ्क्षनदा करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और सारी पुलिस राज्य सरकार के ही इशारों पर काम कर रही है। जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह का दिया गया अभद्र बयान सरकार की घटिया सोच को उजागर करता है। इतना ही नहीं, इस बयान से सिख कौम के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी आहत हैं क्योंकि करतारपुर साहिब में माथा टेकने के लिए केवल सिख संगत ही नहीं, अन्य धर्मों के भी लोग गए हैं, तो इसका मतलब क्या हर व्यक्ति जो भी करतारपुर साहिब माथा टेकने के लिए गया वह वापस एक आतंकवादी बनकर आया है। डी.जी.पी. गुप्ता को इस तरह की बयानबाजी करने की बजाय पंजाब को नशे से मुक्त करवाने बारे सोचना चाहिए। उन्होंने डी.जी.पी. गुप्ता से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!