Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 Dec, 2019 03:48 PM

फाइनांसर दफ्तर में गुंडागर्दी करने वाले नरिंदर थापर नामक शख्स को 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिस ने काबू किया है।
जालंधर(सोनू): फाइनांसर दफ्तर में गुंडागर्दी करने वाले नरिंदर थापर नामक शख्स को 50 हजार की रिश्वत लेते पुलिस ने काबू किया है। बताया जा रहा है कि नरिंदर थापर ने साथियों के साथ फाइनांसर के दफ्तर में मारपीट की कोशिश की थी। यह सारी घटना सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर थाना नंबर 4 की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरिंदर थापर को काबू कर लिया। नरिंदर थापर शिव सेना का प्रधान भी है।