ASI की पत्नी व बेटे ने गैंगस्टर शेरा खुब्बन ग्रुप के शूटर के साथ बनाया लुटेरा गिरोह

Edited By Vatika,Updated: 05 Sep, 2018 01:28 PM

shera khuban gangster

9 लाख का उधार उतारने के लिए आई.आर.बी. में तैनात पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. की पत्नी व बेटे ने गैंगस्टर शेरा खुब्बन ग्रुप के शूटर को साथ मिलाकर लुटेरा गिरोह बनाया हुआ था जिसमें रामामंडी थाने के एरिया में पड़ते के.एफ.सी. बाहर 11 लाख की लूट की वारदात को...

जालंधर: 9 लाख का उधार उतारने के लिए आई.आर.बी. में तैनात पंजाब पुलिस के ए.एस.आई. की पत्नी व बेटे ने गैंगस्टर शेरा खुब्बन ग्रुप के शूटर को साथ मिलाकर लुटेरा गिरोह बनाया हुआ था जिसमें रामामंडी थाने के एरिया में पड़ते के.एफ.सी. बाहर 11 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 लुटेरे भी शामिल हैं जिन्होंने शूटर जगसीर उर्फ सीरा को ए.एस.आई. की पत्नी से मिलवाया था। 
PunjabKesari
21 अगस्त को इसी गैंग ने पंचकूला में इनोवा गाड़ी छीन कर फायरिंग की थी। पुलिस ने लूटी हुई इनोवा बरामद करके ए.एस.आई. की पत्नी व बेटे समेत 4 लोगों को अरैस्ट किया है जबकि शूटर सीरा अभी फरार है जिसके पास लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया पिस्टल है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से इनोवा समेत वारदात में इस्तेमाल की गई फॉच्र्यूनर गाड़ी व लाइटरनुमा पिस्टल बरामद किया है। 
PunjabKesari
डी.सी.पी. (इंवैस्टीगेशन) गुरमीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज अजय सिंह, ए.एस.आई. मोहन सिंह व अन्य टीम ने गुप्त सूचना पर पटेल चौक पर नाकाबंदी दौरान नरिंद्र कौर पत्नी रणधीर सिंह निवासी सूर्या एन्क्लेव, उसकेबेटे कुलप्रीत सिंह, जस्स चोपड़ा पुत्र चमन लाल चोपड़ा निवासी नंगल करार खां जालंधर व सागर पुत्र रूपचंद निवासी नंगल करार खां को गिरफ्तार किया। सी.आई.ए. स्टाफ ने जब चारों से पूछताछ की तो पता लगा कि इन लोगों ने एक माह पहले एक लुटेरा गिरोह बनाया था। दरअसल नरिंद्र कौर ने कुक्कड़ पिंड के ही एक फाइनांसर से कुछ पैसे उधार लिए थे जिसके ब्याज समेत 9 लाख रुपए वापस करने थे।
PunjabKesari
पैसों का कोई इंतजाम न हुआ तो उसने अपने बेटे कुलप्रीत के साथ लूट की वारदातें करके पैसे इकट्ठा करने की बात की। नरिंद्र कौर के.एफ.सी. में 11 लाख की लूट को अंजाम देने वाले जस्स चोपड़ा व सागर को जानती थी। इन चारों ने लूटपाट की योजना तैयार की लेकिन जस्स ने अपने साथ एक मास्टरमाइंड और क्रिमिनल व्यक्ति शामिल करने की सलाह दी व गैंगस्टर शेरा खुब्बन के गैंग से जुड़े जगसीर सिंह सीरा निवासी मोगा के बारे बताया जिससे उसकी मुलाकात जेल में हुई थी। दोनों ही अब जमानत पर थे। सीरा से सम्पर्क करके जस्स ने उसे नरिंद्र कौर के घर बुलाया और वारदातों को अंजाम देने की योजना तैयार कर ली।

PunjabKesariसीरा भी सूर्या एन्क्लेव में किराए पर रहने लगा। 20 अगस्त को इन लोगों ने 3500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब के फॉ४र्यूनर किराए पर ली और पंचकूला चले गए। रात को अपनी गाड़ी के आगे जा रही इंश्योरैंस सर्वेयर का काम करने वाले राजेश कुमार निवासी सैक्टर-20 पंचकूला की इनोवा को पहले टक्कर मारी और जैसे ही इनोवा चालक बाहर आया तो उसे पीटकर फायरिंग करते हुए फॉच्र्यूनर व नोवा लेकर फरार हो गए। मामला ठंडा होने के इंतजार में इस गिरोह ने दूसरी वारदात को अंजाम नहीं दिया। उधर, पंचकूला पुलिस भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। जालंधर पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना पंचकूला पुलिस को दे दी है। नरिंद्र कौर के ए.एस.आई. पति को मालूम तक नहीं कि उसकी पत्नी व बेटा गैंगस्टर बने हुए हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!