Edited By Urmila,Updated: 01 Aug, 2025 11:05 AM

दो माह पहले दिल्ली से बेटी के घर से लापता हुए 80 साल के बुजुर्ग राम गरीब यादव आखिरकार सही सलामत मिल गए।
जालंधर (वरुण): दो माह पहले दिल्ली से बेटी के घर से लापता हुए 80 साल के बुजुर्ग राम गरीब यादव आखिरकार सही सलामत मिल गए। वह सोढल रोड पर काली माता मंदिर के बाहर सड़क पर सो रहे थे कि ढूंढने के लिए सड़कों पर घूम रहे बेटे की पिता पर नजर पड़ गई। राम गरीब यादव सिर व पांव से चोटिल थे जिनका पहले तो इलाज करवाया गया।
दिल्ली के नागलौई इलाके के रहने वाले राजेश यादव ने बताया कि 2 माह में पिता शहर के कोने-कोने में बेसहारा घूमते रहे। वह मानसिक तौर पर बीमार हो गए जिन्हें भूल गया कि वह जालंधर में है और लोगों से अपने दिल्ली के घर का पता पूछते रहे। लोगों ने भी उन्हें नहीं समझा और पागल समझते रहे जिसके कारण पिता इसी तरह घर पहुंचने के लिए दर-दर की ठोकरे खाते रहे।
राजेश ने बताया कि उन्होंने भी हिम्मत नहीं छोड़ी थी और काम काज छोड़ कर जालंधर में पिता को ढूंढते रहे। बुधवार की रात करीब 12 बजे वह पिता को सड़कों पर ढूंढने के लिए निकले थे और जैसे ही काली माता मंदिर के पास पहुंचे तो सड़क पर बेसहारा लेटे हुए व्यक्ति के पास जाकर देखा तो वह उसके पिता थे। एक-दूसरे को देख कर बाप बेटे सिसक पड़े और फिर गले लग गए। चोटिल होने के कारण राजेश ने पहले पिता का इलाज करवाया और फिर दादा कालोनी रहती बहन के घर ले गए। राजेश ने कहा कि अब वह पिता को साथ लेकर दिल्ली लौट रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here