Edited By Vatika,Updated: 24 Jul, 2025 11:36 AM

पंजाब केसरी ने इससे पहले भी स्टेशन क्षेत्र में फल-फूल रहे
जालंधर (कशिश): शहर का रेलवे स्टेशन, जहां दिन भर हजारों यात्री आते-जाते हैं, रात के अंधेरे में अपराधियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। रात करीब 12 बजे के बाद से ही स्टेशन के आसपास स्थित छोटे-बड़े कई होटलों में देह व्यापार जैसे गंदे धंधे की गतिविधियां तेज हो जाती हैं। कई होटल संचालक चंद पैसों के लालच में बिना किसी पहचान पत्र के ही कमरा उपलब्ध करा देते हैं, जिससे संदिग्ध गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक युवती खुद स्वीकार कर रही है कि वह देह व्यापार करती है और स्टेशन के पास एक होटल में आई थी। उसने यह भी आरोप लगाया कि होटल प्रबंधन की ओर से उससे किसी प्रकार का कोई आईडी प्रूफ नहीं मांगा गया। जब दूसरी ओर से जवाब लेने की कोशिश की गई, तो होटल में मौजूद व्यक्ति ने जवाब देने के बजाय मौके से भागने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम ने स्टेशन क्षेत्र की सुरक्षा और होटल संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। होटल संचालकों की मिलीभगत से इस तरह की अवैध गतिविधियां न केवल समाज को दूषित कर रही हैं, बल्कि शहर की छवि को भी धूमिल कर रही हैं।
गौरतलब है कि पंजाब केसरी ने इससे पहले भी स्टेशन क्षेत्र में फल-फूल रहे नशे के कारोबार को उजागर किया था। लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई के अभाव में अब देह व्यापार जैसे गोरखधंधों को भी बढ़ावा मिलने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन के आस-पास का माहौल दिन-प्रतिदिन खराब होता जा रहा है। देर रात संदिग्ध लोगों की आवाजाही, होटल में आने-जाने वाले युवक-युवतियों की गतिविधियां और खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाना आम बात हो गई है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्या कार्रवाई करती है, ताकि शहर के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके।