...तो बंद कर दिया जाएगा पूरा Jalandhar? शुरुआत फगवाड़ा गेट से!

Edited By Vatika,Updated: 12 Jul, 2025 10:20 AM

then the whole of jalandhar will be closed

जालंधर वालों के लिए अहम खबर है।

जालंधर (पुनीत): जी.एस.टी. द्वारा बाजारों में की जा रही छापेमारी के विरोध में दुकानदारों द्वारा रोष मार्च निकाला गया और दुकानों पर दी जाने वाली दबिश को गलत करार दिया गया। फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रानिक मार्कीट के प्रैजीडैंट बलजीत सिंह आहलूवालिया की अध्यक्षता में दुकानदारों ने शेरे पंजाब मार्कीट से रोष मार्च शुरू किया जोकि फगवाड़ा गेट के विभिन्न स्थानों से निकला।

इस दौरान हरप्रीत लवली, आकाश रॉकी, जसपाल फ्लोरा, योगेश कुमार, बलबीर सिंह, लक्की छाबड़ा, भुपिंदर लक्की, विशाल कुमार, संदीप धीमान, रंजन गोसाई, सरबजीत मक्कड़, गुरचरण सिंह जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। आहलुवालिया व अन्य दुकानदारों ने कहा कि सरकार ने इंस्पैक्टर राज खत्म करने का वायदा किया था, लेकिन सरकार इसमें विफल साबित हुई है। दुकानदारों ने कहा कि इस तरह से छापेमारी करना और दुकानदारों को परेशान करना गलत है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आहलुवालिया ने कहा कि छापेमारी में व्यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर हो चुके है और इसकी शुरूआत फगवाड़ा गेट से हो चुकी है। इसी क्रम में अगले 2 दिन सरकार को दिए जाएंगे और संपर्क करने की कोशिश की जाएगी। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार छापेमारी बंद नहीं करवाती तो शहर को बंद करवाया जाएगा, इसके लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार होंगी।

रिकार्ड जी.एस.टी. के बावजूद हो रही कार्रवाई गलत: रविंदर धीर
ट्रेडर्ज 
फोरम के संस्थापक सदस्य कारोबारी नेता रविंदर धीर ने कहा कि रिकार्ड जी.एस.टी. एकत्रित होने के बावजूद कारोबारीयो को व्यापारियों को तंग करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई को तुरंत प्रभाव से बंद नहीं किया गया तो इसके विरोध में विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने वायदे पूरे करने चाहिए और व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। इस मौके अरुण बजाज, अश्वनी छाबड़ा, अक्षय कुमार, अमरदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

पंजाब में व्यापारियों को नुक्सान हो रहा भारी नुक्सान : सरीन
भाजपा 
महामंत्री अशोक सरीन ने फगवाड़ा गेट में हुई जी.एस.टी. विभाग की कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा विभाग द्वारा दुकानदारों को बिना वजह से परेशान किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से अस्वीकार्य है। सरीन ने कहा कि पूरे देश में जिस जिस राज्य में भाजपा की सरकार है उसे राज्य में व्यापार और व्यापारियों का विकास हो रहा है और पंजाब में जी.एस.टी विभाग की गलत नीतियों के चलते व्यापारियों को नुक्सान हो रहा है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!