कुंभ मेले पर पुलिस प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर- डी.जी.पी. अशोक कुमार

Edited By Tania pathak,Updated: 14 Apr, 2021 05:32 PM

police administration has been eyeing the rumor on the kumbh mela

हरिद्वार में चल रहे कुंभ में नवसंवत्सर पर नवरात्र प्रारंभ होने से स्नान का महत्व और भी बढ़ गया है।

जालंधर: हरिद्वार में चल रहे कुंभ में नवसंवत्सर पर नवरात्र प्रारंभ होने से स्नान का महत्व और भी बढ़ गया है। हरिद्वार के 13 अखाड़ो के साधु सन्यासियों, नागा बाबाओं सहित कई श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। लगातार तीन स्नान होने के चलते उत्तराखंड पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्ण व्यवस्थाएं की गई है। उपरोक्त जानकारी डी.जी.पी.अशोक कुमार ने देते हुए कहा कि कुंभ स्थल के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है व कोरोना वायरस के निरक्षण हेतू बाहर से आने वालें श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक एंट्री पॉइंट कर जांच केंद्र बनाए गये है। इन पर विशेष उच्चाधिकारियों खुद देख-रेख कर रहे है।

अपाहिज आश्रम जालंधर से कुंभ मेले में पहुंचे चेयरमैन तरसेम कपूर व को-चेयरपर्सन सुनीता कपूर को डी.जी.पी अशोक कुमार व उनकी पत्नी अलकनंदा ने विशेष भेंट की। उन्होने बताया कि गत माह हरकी पैड़ी पर कोई अज्ञात बुजुर्ग जख्मी हो जाने से उसकी देखभाल व संभाल हेतु प्रशासन द्वारा जालंधर स्थित अपाहिज आश्रम में भेजा गया, जिस के चलत प्रशासन द्वारा अपाहिज आश्रम के संचालक कपूर दंपती का विशेष आभार व्यक्त भी किया गया।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!