Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Oct, 2019 11:31 AM

मैडीको कंसल्टैंट एसोसिएशन की ओर से मैडीसन अपडेट सैमीनार का आयोजन 20 अक्तूबर को होटल कंट्री इन में किया जाएगा
जालंधर(खुराना): मैडीको कंसल्टैंट एसोसिएशन की ओर से मैडीसन अपडेट सैमीनार का आयोजन 20 अक्तूबर को होटल कंट्री इन में किया जाएगा, जिसका उद्घाटन पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब मैडीकल कौंसिल के अध्यक्ष डा. ए.एस. सेखों करेंगे, जबकि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डिप्टी कमिश्नर वरिन्द्र कुमार शर्मा तथा मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गिरीश साहनी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
अध्यक्ष डा. जी.एस. गिल, सैक्रेटरी डा. एस.पी.एस. ग्रोवर, डा. अमरजीत सिंह, डा. एम.एस. भुटानी, डा. योगेश्वर सूद, डा. एस.पी.एस. सूच तथा डा. राकेश विग इत्यादि ने बताया कि कार्यक्रम दौरान प्रोटैक्शन एक्ट-26 पर विचार चर्चा होगी तथा मैडीकल हैल्थ से जुड़े डाक्टरों के हितों पर चर्चा होगी। इस दौरान मैडीसन, सर्जरी, गायनी, गैस्ट्रो, कार्डियोलॉजी तथा अन्य विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा पेपर पढ़े जाएंगे।