Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Dec, 2025 06:24 PM

नगर निगम जालंधर शहर की टूटी हुईं सड़कों को सही करवाने में सफल दिखता नजर नहीं आ रहा। जालंधर की फोकल प्वाइंट की सड़के और सीवरेज की हालत इतनी खराब है कि वहां पर गुजरने वाले वाहनों ओर आम पब्लिक को बहुत परेशानी सामने आ रही है।
जालंधर (पंकज, कुंदन): नगर निगम जालंधर शहर की टूटी हुईं सड़कों को सही करवाने में सफल दिखता नजर नहीं आ रहा। जालंधर की फोकल प्वाइंट की सड़के और सीवरेज की हालत इतनी खराब है कि वहां पर गुजरने वाले वाहनों ओर आम पब्लिक को बहुत परेशानी सामने आ रही है। यहां के व्यापारी वर्ग करोड़ों रुपए का टैक्स हर साल सरकार को देते हैं, फिर भी इन सड़कों के इतने बुरे हालात हैं। नगर निगम के उच्च अधिकारियों को चाहिए कि वह फोकल प्वाइंट की सड़कों ओर सीवरेज को सही करवा कर आम पब्लिक को राहत प्रदान करे।