मुलाजिम की वजह से लवली सैनीटेशन के मालिकों का पूरा परिवार हुआ कोरोना पॉजीटिव

Edited By Vaneet,Updated: 03 Jun, 2020 11:50 AM

entire family owners of lovely sanitation became corona positive

जिले में कोरोना का प्रकोप अभी कहीं थमता दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार को जिन 12 रोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई ...

जालंधर(रत्ता): जिले में कोरोना का प्रकोप अभी कहीं थमता दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार को जिन 12 रोगियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है, उनमें से 7 लोग नकोदर रोड पर स्थित लवली सैनीटेशन शोरूम के मालिकों के परिवार के है और 3 उनके शोरूम पर काम करने वाले कर्मचारी हैं जबकि बाकी 2 रोगियों में से एक कुवैत से लौटा युवक तथा एक भार्गव कैंप की रहने वाली युवती है। सिविल सर्जन दफ्तर के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. टी.पी. सिंह ने बताया कि उक्त सैनेटेशन शोरूम के मालिक डिफैंस कॉलोनी की रहने वाले हैं और इनमें से एक की रिपोर्ट रविवार को पॉजीटिव आने के बाद उसके परिवारिक सदस्यों सहित उसके संपर्क में आने वाले 14 लोगों ने सोमवार को अपने सैंपल कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए दिए थे तथा इनमें से 10 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। डॉ सिंह ने बताया कि इनमें से दो रोगी हिमाचल के रहने वाले जोकि उक्त शोरूम पर काम करते हैं। डा. टी.पी. सिंह ने बताया कि बाकी जिन 2 रोगियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उनमें से एक नाहला गांव का रहने वाला युवक है जोकि कुछ दिन पहले ही कुवैत से लौटा है तथा दूसरी 21 वर्षीय युवती स्थानीय भार्गव कैंप की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि विभाग इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बुधवार को सैंपल लेगा।


पॉजीटिव केसों के संपर्क  में आने वालों को खुद आना होगा सामने: डॉ विजय महाजन
कोरोना वायरस चाहे अभी खत्म नहीं हुआ लेकिन अधिकांश लोग इसको लेकर लापरवाह जरूर हो गए हैं और इसी कारण पॉजीटिव रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां हर आदमी को सावधानी बरतनी चाहिए, वही करोना के पॉजीटिव केसो के संपर्क में आने वाले लोगों को खुद सामने आना बहुत जरूरी है। यह बात टैगोर हस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. विजय महाजन ने कही। उन्होंने कहा कि यह देखने को मिल रहा है कि जब कोई कोरोना पॉजीटिव आता है तो उसके बाद उन लोगों के सैंपल लिए जाते हैं जोकि पॉजीटिव आए व्यक्ति को पिछले कुछ दिनों के दौरान मिला हो और इन्हीं में से कुछ नए केस निकल आते हैं। डा. महाजन ने कहा कि जो व्यक्ति किसी कोरोना पॉजीटिव के संपर्क में पिछले 10 से 12 दिनों में आया हो उसे आपने एवं अपने परिवार तथा समाज की भलाई के लिए खुद सामने आकर कोरोना टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए ताकि कोरोना को और फैलने से रोका जा सके।

पॉजीटिव आए रोगी 
प्रेमलता  (73) डिफैंस कालोनी
विशाल (45)  डिफैंस कालोनी
सोनू (43)  डिफैंस कालोनी
रेखा  (48)  डिफैंस कालोनी
प्राची (27)  डिफैंस कालोनी
राघव (24) डिफैंस कालोनी
परिणय (20)  डिफैंस कालोनी
रोहित (24) भार्गव कैंप
अरुण देव (39) हिमाचल प्रदेश
नेगी ठाकुर (35) हिमाचल प्रदेश
नरेंद्र कुमार (27) गांव नाहला 
मौसम कुमारी (21) भार्गव कैंप

कुल सैंपल :         8494
नेगेटिव आए        7558
पॉजिटिव आए       265
डिस्चार्ज हुए रोगी   210
मौतें हुई                 8
उपचाराधीन           47

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!