Edited By Kalash,Updated: 08 Aug, 2024 10:55 AM
स्थानीय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 24 बोतल शराब के साथ काबू कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ।
भवानीगढ़ (कांसल): जिला पुलिस प्रमुख संगरूर सरताज सिंह चाहल द्वारा जिले में नशा बेचने वाले असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए चलाए एक अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को 24 बोतल शराब के साथ काबू कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमंडल के डी.एस.पी. गरदीप सिंह दियोल और थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह के दिशा निर्देशों के तहत स्थानीय पुलिस के सहायक सब-इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह जब अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान गांव माझी से गांव नकटे की ओर जा रहे थे तो पुलिस पार्टी को पानी की टंकी के पास एक व्यक्ति एक वजनदार थैला उठाने आता दिखाई दिया।
पुलिस ने शक के आधार पर जब उस व्यक्ति को रोका और उसके थैले की तलाशी ली तो थैले से 24 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति, जिसकी पहचान गांव माझी निवासी बिंदर सिंह पुत्र काका सिंह के रूप में हुई, को शराब सहित गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here