मंत्री सिंगला की कोठी पर पशुओं सहित धरना देने जा रहे सैंकड़ों दलित गिरफ्तार

Edited By Vaneet,Updated: 30 Jul, 2020 05:15 PM

hundreds of dalits arrested for staging strike on minister singla house

पंचायती जमीन की बंदर बांट के खिलाफ  कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला की रिहायश समक्ष धरना देने ...

भवानीगढ़़(विकास, संजीव,कांसल): पंचायती जमीन की बंदर बांट के खिलाफ  कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला की रिहायश समक्ष धरना देने के लिए अपने पालतू पशुओं सहित गांव घराचों की अनाज मंडी में एकत्र हुए सैंकड़ों दलितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले जमीन प्राप्ति संघर्ष समिति के नेता बिक्कर सिंह हथोआ और गांव इकाई के प्रधान गुरचरन सिंह के नेतृत्व में दलितों ने पंजाब सरकार व कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला सहित जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पशुओं सहित कैबिनेट मंत्री सिंगला की संगरूर में स्थित कोठी समक्ष पक्का मोर्चा लगा कर बैठने का ऐलान किया था। 

जत्थेबंदी के नेताओं ने कहा कि पिछले करीब 70 दिनों से लगातार दलित अपने हिस्से की पंचायती जमीन हासिल करने के लिए पक्के मोर्चे पर डटे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की शह पर दलितों के हिस्से की जमीन छीनने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे गोबिन्द्र सिंह डी.एस.पी. भवानीगढ़, गुरलीन कौर तहसीलदार भवानीगढ़ सहित थाना प्रमुख रमनदीप सिंह ने प्रदर्शनकारियों को कैबिनेट मंत्री की कोठी के घेराव संबंधी बनाए प्रोग्राम को रद्द कर बातचीत के रास्ते मसला हल करने के लिए कहा, मगर जत्थेबंदी ने इंकार कर दिया। बाद में सैंकड़ों दलितों, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं, ने पुलिस को अपनी गिरफ्तारी दी। उधर, रमनदीप सिंह थाना प्रमुख भवानीगढ़ ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते गांव घराचों में सरकार और प्रशासन की हिदायतों के उलट भारी जलसा करने के आरोप में पर्चा दर्ज किया गया है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!