Edited By Updated: 13 Nov, 2015 01:44 PM

वार्ड नंबर 1 में टावरों के नजदीक सुबह एक टैंटों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो ..
लहरागागा (गोयल): वार्ड नंबर 1 में टावरों के नजदीक सुबह एक टैंटों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया व बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई परंतु किसी प्रकार का जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया।
खालसा टैंट हाउस के मालिक मेजर सिंह ने बताया कि उनका एक गोदाम वार्ड नंबर 1 में टावरों के नजदीक स्थित है जिसमें आग लगने की जानकारी उसको किसी पड़ोसी ने सुबह दी। जब उन्होंने आकर देखा तो गोदाम में बहुत भयानक आग लगी हुई थी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई।
संगरूर से फायर ब्रिगेड आने तक पूरा सामान जल चुका था। आसपास के लोगों, ग्रीन-ऐड वैल्फेयर के वर्करों व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मेजर सिंह ने बताया कि आग से करीब 40 लाख रुपए का टैंटों का सामान जलकर राख हो गया व करीब 6 माह पहले बनी नई बिल्डिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. लहरा पुष्पिन्दर सिंह, सिटी इंचार्ज परमजीत सिंह विर्क ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका जिसकी पड़ताल की जा रही है।
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे तहसीलदार लहरा ने बताया कि नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करके अगली कार्रवाई के लिए डिप्टी कमिश्रर संगरूर को भेजी जाएगी। शहर वासियों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की जाए व शहर में फायर बिग्रेड स्टेशन बनाया जाए।