Edited By Kamini,Updated: 21 Apr, 2025 11:35 AM

वाहन चालकोें के लिए खास खबर सामने आई है, अब चंडीगढ़ की सड़कों पर रात को निकलने से पहले जरा संभल जाएं।
चंडीगढ़ : वाहन चालकोें के लिए खास खबर सामने आई है, अब चंडीगढ़ की सड़कों पर रात को निकलने से पहले जरा संभल जाएं। शहर में सड़क हादसों को लेकर हैरानीजनक रिपोर्ट सामने आई है। चंडीगढ़ पुलिस के जागरूकता कार्यक्रमों के बावजूद हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले साढ़े 3 महीने के अंदर 30 सड़क हादसे में 30 लोग अपने जान गंवा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, ज्यादातर सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं। साल की शुरूआत में ही एक सप्ताह के भीतर 4 लोग अपनी जान सड़क हादसे में गंवा चुके हैं।
शहर में रात 8 बजे के बाद जरा संभल कर
वाहन चालकों को अलर्ट किया गया है, कि वह जरा संभल कर चलें, क्योंकि पुलिस ने रात 8 बजे से सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के 16 पुलिसकर्मी रात के समय 8 से 8 बजे तक ड्यूटी कर रहे हैं। एक ड्रंकन ड्राइव नाके पर 4-4 पुलिस कर्मी तैनात होते हैं। वहीं, सभी थानों की ओर से भी एक नाका लगाया जाता है। दिन के समय स्पीड रडार गन से चालान किए जा रहे हैं, जबकि रात को सिर्फ ओवरस्पीड डिटेक्शन सिस्टम से ही चालान किए जाते हैं। वहीं रात को भी स्पीड रडार गन लगाने का विचार किया जा रहा है, ताकि लोग पुलिसकर्मियों को देख तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं। तेज रफ्तार से सड़क हादसे रोकने के लिए सड़कों पर वाहनों के चलने की निर्धारित रफ्तार को कम कर दिया गया था। इससे सड़क हादसों में काफी कमी आई थी। चंडीगढ़ में अब मध्य मार्ग पर 60 किमी की रफ्तार तय है। जिन सड़कों पर अधिकत तेज रफ्तार से वाहन दौड़ रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर निर्धारित रफ्तार को कम करना चाहिए।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले सेक्टर-4/9 डिवाइडिंग रोड पर तेज रफ्तार पॉर्श कार ने एक एक्टिवा चालक को टक्कर मार दी, जिसमें चालक के 2 हिस्से हो गए थे। बता दें कि, इस हादसे के बाद पुलिस ने ओवरस्पीड के नाके लगाए, लेकिन कुछ दिन बाद ही हटा दिए गए। अब SSP ट्रैफिक सुमेर प्रताप सिंह ने हादसे की जांच के लिए ट्रैफिक विंग की टीम बनाई है। इसके अलावा सड़क हादसे रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं।
वहीं सेक्टर-8/9 डिवाइडिंग रोड पर तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराने से चालक की मौत हो गई थी। होली पर चंडीगढ़ जीरकपुर बॉर्डर पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से ड्यूटी पर तैनात 2 पुलिसकर्मियों समेत 3 की मौत हो गई थी। 4 जनवरी को तेज रफ्तार BMW कार एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।
शहर में 5 ब्लैक स्पॉट चिह्नित
ट्रैफिक पुलिस ने शहर में 5 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए हैं। इसमें एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट, कलाग्राम लाइट प्वाइंट और शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट शामिल हैं।