Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 12:24 AM

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ब्लास्ट मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बम धमाके के बाद पंजाब पुलिस ने मनोरंजन कालिया की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है। जानकारी अऩुसार कालिया को अब 14 गनमैन और उपलब्ध करवाए गए हैं, जोकि...
जालंधर : जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ब्लास्ट मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बम धमाके के बाद पंजाब पुलिस ने मनोरंजन कालिया की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया है। जानकारी अऩुसार कालिया को अब 14 गनमैन और उपलब्ध करवाए गए हैं, जोकि हर पल उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इससे पहले उनकी सुरक्षा में सिर्फ 4 गनमैन ही थे। खबर तो यह भी मिल रही है कि मनोरंजन कालिया को पंजाब पुलिस के साथ-साथ केंद्र सरकार भी सुरक्षा मुहैया करवाने जा रही है। जानकारी अनुसार केंद्र सरकार कालिया को Y+ सिक्योरिटी देने जा रही है, जिसे लेकर तैयारी मुकम्मल हो चुकी है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका हुआ था, जिसमें कालिया बाल-बाल बचे थे। मनोरंजन कालिया की सुरक्षा को लेकर सरकार किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, जिसे देखते उनकी सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि आऩे वाले समय में उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।