Chandigarh में  शुक्रवार से रविवार तक Alert, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ें खबर

Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2025 10:54 AM

chandigarh alert

मौसम विभाग की सैटेलाइट तस्वीरों और आने वाले दिनों के पूर्वानुमान के ...

चंडीगढ़ः इस बार ज्यादा स्पैल  न आने या कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सर्दियों में बारिश बहुत कम हुई लेकिन अब लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के स्पैल कम से कम चंडीगढ़ शहर और आस-पास के इलाकों में गर्मी तपिश आने से रोक रहे हैं। पिछले हफ्ते के आखिर में ऐसे ही एक स्पैल से हुई बारिश के बाद पश्चिमी विक्षोभ का एक स्पैल शहर के तापमान को फिलहाल बढ़ने से रोकेगा। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अभी तापमान 35 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। आने वाले दिनों में भी पारा 37 डिग्री से नीचे ही रहेगा क्योंकि इस हफ्ते के आखिर में सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ फिर शहर में बादलों को लेकर आ रहा है। इस स्पैल से आसपास के पहाड़ी इलाकों में होने वाली बारिश से शहर को भी गर्मी की चुभन से राहत रहेगी। 

18 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का नया स्पैल
मौसम विभाग की सैटेलाइट तस्वीरों और आने वाले दिनों के पूर्वानुमान के मुताबिक 11 अप्रैल शुक्रवार को पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। 3 दिन दिनों तक सक्रिय रहने वाले इस स्पैल से पहाड़ों के ऊंचे इलाकों में बर्फ के साथ निचले इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसी स्पैल की वहज से चंडीगढ़ और आसपास शुक्रवार से रविवार के बीच बादल छाए रहने के साथ तेज धूल भरी आंधी चलेगी। इसी दौरान बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम में होने वाले इस बदलाव से 23 से 24 अप्रैल तक शहर का तापमान 39 डिग्री से कम ही रहेगा।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!