Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 06:29 PM

जालंधर में पुलिस व नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर देहात के शाहकोट में पुलिस व नशा तस्करों के बीच एनकाऊंटर हुआ है, जिसमें एक नशा तस्कर को मार गिराया गया है।
जालंधर : जालंधर में पुलिस व नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि जालंधर देहात के शाहकोट में पुलिस व नशा तस्करों के बीच एनकाऊंटर हुआ है, जिसमें एक नशा तस्कर को मार गिराया गया है। जानकारी अऩुसार नशे की खेप लेकर जा रहे 3 नशा तस्करों को पुलिस ने घेर लिया गया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को ढेर कर दिया है, जबकि 2 तस्करों को काबू कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ रोही वासी गांव मंडाला, लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बा वासी गांव कुटबेवाल तथा गुरप्रीत उर्फ गोपी वासी गांव कुटबेवाल के रूप में हुई है। आरोपियों से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन व हथियार बरामद किए हैं।
आरोपी हेरोइन की खेप लेकर जा रहे थे, जिस बारे पुलिस को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने तुरन्त हरकत में आते हुए तीन तस्करों को घेर लिया तथा जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को ढेर कर दिया गया है, जबकि 2 गिरफ्तार कर लिए गए हैं।