जल कर राख हो रही फसलों को लेकर पंजाब कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान, पढ़ें...

Edited By Kamini,Updated: 21 Apr, 2025 01:51 PM

big announcement of punjab cabinet minister

पंजाब में लगातार किसानों की फसले जलने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे के चलते कैबिनेट मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है।

पंजाब डेस्क : पंजाब में लगातार किसानों की फसले जलने के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे के चलते पीड़ित किसानों के लिए कैबिनेट मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है। आग लगने के कारण गेहूं की काफी फसल को नुकसान पहुंचा है। इसलिए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने किसान परिवारों को निजी तौर पर वित्तीय सहायता देने तथा एक महीने का वेतन सहायता के रूप में देने की घोषणा की।

PunjabKesari

उन्होंने श्री मुक्तसर साहिब जिले के सोथा और चक्क दूहेवाला गांवों का दौरा किया और प्रभावित किसानों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित किसान परिवारों के साथ दुख सांझा किया और उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार हर संकट में किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को नियमानुसार उचित मुआवजा प्रदान करने के निर्देश तुरंत जारी कर दिए हैं। ऐसी दर्दनाक स्थिति को देखने के बाद मैंने अपना एक महीने का वेतन दान करके इन परिवारों की मदद करने का फैसला किया है।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने कहा कि किसान पंजाब की रीढ़ हैं और हम किसी भी हालत में अपने अन्नदाता को अकेला नहीं छोड़ेंगे। पंजाब सरकार का प्रत्येक विभाग ऐसी किसी भी अप्रत्याशित घटना में पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह एक-दूसरे को प्रोत्साहित करने और जरूरतमंदों के साथ खड़े होने का समय है। उन्होंने लोगों से आग से प्रभावित किसानों की मदद के लिए आगे आने की भी अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!