Edited By Urmila,Updated: 11 Nov, 2024 01:34 PM
जिला बरनाला की पुलिस ने एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के निर्देशों के तहत चल रही नशा विरोधी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है।
बरनाला (विवेक सिंधवानी, दुआ): जिला बरनाला की पुलिस ने एस.एस.पी. संदीप कुमार मलिक के निर्देशों के तहत चल रही नशा विरोधी मुहिम में बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान सी.आई.ए. बरनाला की पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
सहायक थानेदार नायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ स्थानीय इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक नौजवान को प्लास्टिक की बोरी के साथ एक पेड़ के नीचे बैठे देखा गया। शक के आधार पर उसकी जांच की गई तो बोरी से 20 किलो भुक्की चूरा पोस्ट बरामद हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करम सिंह पुत्र बीरू सिंह के रूप में हुई है, जो कि रूड़ेके कलां के पास के बस स्टैंड का निवासी है। करम सिंह के खिलाफ थाना रूड़ेके कलां में केस दर्ज करके अदालत में पेश किया गया और पुलिस रिमांड लिया गया है। इस मुहिम में हवलदार दलजीत सिंह, हवलदार गुरजीत सिंह और हवलदार बलदेव सिंह भी शामिल थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here