Edited By Kamini,Updated: 21 Jan, 2025 06:07 PM
पंजाब की सड़कों पर आज कुछ ऐसा देखने को मिला जिस देख लोग एकदम से चौंक गए।
पंजाब डेस्क : पंजाब की सड़कों पर आज कुछ ऐसा देखने को मिला जिस देख लोग एकदम से चौंक गए। गौरतलब है कि अमृतसर की सड़कों पर आज अचानक यमराज उतर आए। इस दौरान यमराज ने सड़कों पर सभी लोगों को पकड़ कर ट्रैफिक नियमों की का पालन करने की बात कही। बता दें ये नई कोशिश नेहरू युवा केंद्र और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से की गई है। यमराज बने परमजीत सिंह ने कहा कि ज्यादातर सड़क हादसे नियमों का उल्लंघन करने के कारण होते हैं, इसलिए ये नियमों को समझाने की एक छोटी सी कोशिश है।
सड़कों पर उतरे यमराज की वेशभूषा में युवक द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यमराज बना युवक अचानक से हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया ड्राइवर, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार ड्राइवर, जेब्रा क्रॉसिंग नियम का पालन न करने वाले आदि की गाड़ियों पर आकर बैठ गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों को कह रहा था कि, अगर नहीं समझोगे को मैं तुम्हें उठाकर ले जाऊंगा और ऊपर जाकर समझा दूंगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here