Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Dec, 2024 04:59 PM
फिरोजपुर-फाजिल्का नैशनल हाईवे मार्ग पर मोजेवाला नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जलालाबाद : फिरोजपुर-फाजिल्का नैशनल हाईवे मार्ग पर मोजेवाला नहर पुल के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार और एक मोटरसाइकिल की टक्कर होने में एक महिला की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर महिला अपने बेटे के साथ फाजिल्का में एक शादी कार्यक्रम में जा रही थे और जब वह एफ-एफ रोड पर मोजेवाला नहर पुल पर पहुंचे तो अचानक सामने से एक गाड़ी आ रही थी जिस दौरान मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार में भीषण टक्कर हो गई और हादसा हो गया। इस हादसे के दौरान ट्रॉली का टायर मोटरसाइकिल सवार महिला के ऊपर चढ़ गया और मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल जलालाबाद में भर्ती कराया गया है। महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान संतो बाई (52)निवासी बलेलके कामल के रूप में हुई है, जबकि बेटा जगजीत सिंह को चोटें आई हैं। मृतक महिला संतो बाई और उसका बेटा जगजीत सिंह, जो फाजिल्का में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, यहां दुर्घटना का शिकार हो गए।
वहीं पुलिस चौकी घुबाया के प्रभारी बलकार सिंह को घटना का पता चला तो वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और उसके बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर चौकी प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि इस हादसे में एक महिला संतो बाई की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति जगजीत सिंह घायल हो गया है। घायल जगजीत सिंह के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जा रही है।