Edited By Sunita sarangal,Updated: 09 Feb, 2023 11:40 AM

मिली जानकारी के अनुसार संदीप पनबस पंजाब रोडवेज नंगल डिपो में बतौर ड्राइवर नौकरी करता है।
नुरपूरबेदी: इलाके के गांव सपालवां के नजदीक एक हाइड्रा मशीन की टक्कर लगने से 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि हाइड्रा चालक मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों के अनुसार तेज रफ्तार हाइड्रा में फंसी महिला काफी दूर तक घिसटती चली गई। मृतका की पहचान इंदूबाला पत्नी संदीप कुमार पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी सपालवां के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार संदीप पनबस पंजाब रोडवेज नंगल डिपो में बतौर ड्राइवर नौकरी करता है।
थाना नूरपुरबेदी के अधीन पड़ती चौकी कलवां की पुलिस के पास दर्ज करवाई शिकायत में मृतका के पति संदीप ने बताया कि बुधवार करीब दोपहर सवा 12 बजे वह अपने गांव सपालवां के नजदीकी गांव पलाटा में अपने रिश्तेदार के बेटे की शादी में अपनी पत्नी और मेहर सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी सपालवां के साथ शगुन देने के लिए पैदल जा रहे थे। जब वह अमरनाथ करियाना स्टोर गांव सपालवां के पास सड़क किनारे पहुंचे तो पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइड्रा चालक ने लापरवाही से उसकी पत्नी को टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता ले गया।
जब वह गंभीर घायल इंदूबाला को उठाने लगे तो चालक अपनी हाइड्रा मशीन को साइड पर खड़ी करने के बहाने से फरार हो गया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी कलवां के इंचार्ज ए.एस.आई. हरमेश कुमार ने बताया कि हाइड्रा के चालक त्रिलोचन सिंह पुत्र तारा चंद निवासी गांव नानगरां, थाना नंगल के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भाई जैता जी सिविल अस्पताल श्री आनंदपुर साहिब में भेज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here