Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 May, 2025 01:18 AM

कपूरथला के गांव धालीवाल बेट में सुबह-सुबह एक विवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान मृतका से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
कपूरथला : कपूरथला के गांव धालीवाल बेट में सुबह-सुबह एक विवाहित महिला की संदिग्ध हालात में मौत होने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान मृतका से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका की सास मनजींदर कौर पत्नी बलविंदर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अमृतपाल सिंह विदेश में रहता है। उसकी गैरहाजिरी में बहू राजबीर कौर के उसके भतीजे गुरजीत सिंह उर्फ जीतां, गांव नौली के साथ अवैध संबंध बन गए थे। जब अमृतपाल को इस बारे में पता चला तो वह 1 मई को भारत वापस आ गया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।
आज सुबह-सुबह अमृतपाल सिंह ऊपर वाले कमरे से नीचे आया और बताया कि राजबीर कौर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है और अब वह भी अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी भुलत्थ कर्नैल सिंह और थाना ढिल्लवां के प्रभारी मनजीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गहराई से जांच जारी है और इसमें शामिल दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बताया गया है कि मृतका की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने सास-ससुर और पति को निर्दोष बताया है और गुरजीत सिंह उर्फ जीतां गांव नौली को दोषी ठहराया है। हालांकि, पुलिस की ओर से इस नोट की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है। जब पत्रकारों ने सवाल किया तो पुलिस अधिकारी ने जांच जारी होने की बात कही।