Edited By Urmila,Updated: 02 May, 2025 03:10 PM

गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव श्री खुरालगढ़ साहिब के तीन युवक नहाने के लिए गए सवा नदी में डूब गए।
गढ़शंकर (रामपाल भारद्वाज): गढ़शंकर के बीत क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव श्री खुरालगढ़ साहिब के तीन युवक नहाने के लिए गए सवा नदी में डूब गए। एक युवक की मौत हो गई जबकि दो को बचा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री खुरालगढ़ साहिब के तीन युवक पास की पड़ती सवा नदी में नहाने गए थे, जहां खनन माफिया द्वारा खोदे गए गहरे गड्ढे के कारण एक युवक फिसल कर डूब गया। मौके पर जुटे गोताखोरों व राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो युवकों निशान सिंह पुत्र दिलबाग सिंह व हर्ष पुत्र प्रेम सिंह को बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक की गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान सुलखन सिंह (17 वर्ष) पुत्र करनैल सिंह शमी निवासी खुरालगढ़ साहिब के रूप में हुई है, जो अपनी छोटी बहन का इकलौता भाई था। सुलखन सिंह की मौत की खबर से गांव में शोक फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि खनन माफिया के कारण सुआ नदी में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन सरकार इन पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। सरपंच रंजीत सूद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव मौके पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here