Edited By Kamini,Updated: 04 Aug, 2025 08:13 PM

जिले से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां तंत्र विद्या के शक में पूरा परिवार जेल के अंदर चला गया।
अमृतसर : जिले से एक बेहद ही हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां तंत्र विद्या के शक में पूरा परिवार जेल के अंदर चला गया। अमृतसर के इस्लामाबाद थाना पुलिस को हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्या के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एडीसीपी-1 विशालजीत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से इस घटना की जानकारी साझा की।
अमृतसर पुलिस के एडीसीपी विशालजीत सिंह ने बताया कि मामला अमृतसर के इस्लामाबाद थाने का है जहां 2 तारीख को विक्की नाम के एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। मृतक की मां के बयान पर इस्लामाबाद थाने के एसएचओ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि मृतक विक्की, जो किराए पर काम करता था, ने नरिंदर कुमार की बेटी का तंत्र विद्या से मानसिक इलाज करवाने बात कही थी।
बताया जा रहा है कि विक्की लड़की पर गलत नजर रखता था। इस बात का पता चलने पर नरिंदर कुमार ने विक्की को अपने घर बुलाया और इसका विरोध जताया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और नरिंदर कुमार ने तलवार से वार कर विक्की की हत्या कर दी। पुलिस ने चारों आरोपियों नरिंदर कुमार, उसकी पत्नी और बेटी व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here