जब बिजली कट या फाल्ट Complaint की न हो सुनवाई तो इन अधिकारियों को करें कॉल

Edited By Urmila,Updated: 13 May, 2022 11:21 AM

when power cut or fault complaint is not heard then call these officers

पंजाब में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बिजली के कट भी लंबे होते जा रहे है जो लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो गए हैं। सरकार द्वारा बिजली तो फ्री कर दी गई है परंतु सरकार लगातार बिजली देने में असमर्थ रही है...

जालंधरः पंजाब में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बिजली के कट भी लंबे होते जा रहे है जो लोगों के बर्दाश्त से बाहर हो गए हैं। सरकार द्वारा बिजली तो फ्री कर दी गई है परंतु सरकार लगातार बिजली देने में असमर्थ रही है। कई-कई घंटों के बिजली कट लग रहे हैं। जब बिजली आती है तो गर्मी से बेहाल लोग ए.सी., कूलर का इस्तेमाल करते हैं जिससे बिजली का लोड बढ़ जाता है जिससे जंपर जलने व केबल बॉक्स में फाल्ट पड़ जाता है और ठीक करने में कई-कई घंटे लग जते हैं। 

गत दिन भी कई इलाकों में बिजली का लंबा कट लगा। बुधवार मकसूदां, विकास पुरी, संतोखपुरा व वीरवार को दोपहर प्रीत नगर, तेज मोहन नगर, लाडोवाली रोड, अर्बन एस्टेट, रामा मंडी, बेअंत नगर व आसपास इलाकों में बिजली गुल रही। ज्यादातर इलाकों में 6-6 घंटे तक बिजली नहीं आती। जब बिजली कट या फाल्ट की कंप्लेंट्स की जाती है तो पावर कर्मचारियों द्वारा फोन नहीं उठाया जाता। गर्मी के कारण लोगों को बुरा हाल है। ऐसे में इतने लंबे कटों से बड़े तो बड़े बच्चे भी बेहाल हुए पड़े हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गत दिन रात 10 बजे बिजली गई और सुबह 4 बजे आई। 

दूसरी तरफ चीफ इंजीनियर जैनिंदर दानिया का कहना है कि अगर लोगों को किसी भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है या शिकायत केंद्र पर कॉल रिसीव न हो तो एक्सईएन, एस.डी.ओ. को फोन कर सकते हैं। 

बिजली की शिकायतें दर्ज करवाने के लिए अब यहां भी कर सकते हैं कॉल

शिकायत केंद्रों पर करें फोन
आदर्श नगर 96461-16768
बस्ती बावा खेल 96461- 16275
बस्ती गुजां 96461-16311
मॉडल हाउस 96461- 16306
मॉडल टाउन 96461-16777
बूटा मंडी 96461-16783
कोट किशन चंद 96461-16775
टांडा रोड 96461-16793
पटेल चौक 96466-95054
फगवाड़ा गेट 96461-16791
मकसूदपुर 96461-16776
मदन फ्लोर मिल 96461-16789
कोल्ड स्टोर 96461-16786
चिल्ड्रन पार्क 96461-16771
चक्क हुसैन 96461-16785
सिविल अस्पताल 96461-16773
शीतला मंदिर 96461-16779
इंडस्ट्रियल एरिया 96461-16774
अर्बन एस्टेट 96461-16780
फोकल प्वाइंट 96461-16781

एस.डी.ओ. से यहां करें संपर्क 
मॉडल हाउस 96461-46278
मॉडल टाउन 96461-16046
मकसूदपुर 96461-16053
पटेल चौक 96461-16047
माई हीरां गेट 96461-16051
मकसूदां 96461-16041, 96461-16043, 96461-47544
बस्तियात एरिया 96461-55519
पठानकोट चौक 96461-38271
लांबड़ा 96461-16044, 96461-81925
आबादपुरा 96461-16147
सिविल लाइंस 96461-16045
कैंट 96461-16054
कैंट सब-अर्बन 96461-16056
रूरल एरिया 96461-16055

एक्सईएनों को भी कर सकते हैं शिकायत
मकसूदां 96461-16011
मॉडल टाउन 96461-16012
कैंट 96461-16014
पठानकोट चौक 96461-16013

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!