Edited By Kalash,Updated: 02 Jan, 2022 12:57 PM
एक समय जहां किसान आंदोलन की वजह से पंजाब के भाजपा नेताओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून
लुधियाना (हितेश): एक समय जहां किसान आंदोलन की वजह से पंजाब के भाजपा नेताओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया था वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापिस लेने के बाद अब भाजपा ने पंजाब में सियासी गतिविधियों को तेज कर दिया है। इसके तहत 5 जनवरी को फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जरिए पंजाब विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने का फैसला किया गया है।
यह भी पढ़ें : सोई हुई सरकार को जगाने के लिए SAD का अहम कदम
इससे पहले इंचार्ज बनाकर भेजे गए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लम्बे समय से पंजाब में डेरा जमाया हुआ है। जिनका साथ पंजाब से संबंधित एक और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश दे रहे हैं। इनकी जोड़ी ने पिछले दिनों कांग्रेस व अकाली दल के कई बड़े नेताओं सहित मौजूदा विधायकों को भाजपा में शामिल करवाने में सफलता हासिल की है। यह मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहने का दावा किया जा रहा है। अमृतसर से चुनाव लड़ने वाले एक और केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी भी शनिवार को पंजाब पहुंच गए हैं जिसे लेकर भाजपा सूत्रों का कहना है कि भाजपा के मंत्रियों व नेताओं द्वारा फिलहाल उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा समय दिया जा रहा है। उनका जमावड़ा मोदी की रैली के दौरान की जाने वाली घोषणाओं को लेकर पैदा होने वाले माहौल को और गरमाने के लिए पंजाब में बढ़ेगा। जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी के नाम मुख्य रूप से शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here