Edited By Updated: 04 Apr, 2017 12:30 PM

जिले के मुख्य दफ्तर जल सप्लाई सैनीटेशन कान्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की तरफ से तीखा संघर्ष करते फिरोजपुर जिले के प्रधान बलकार सिंह और स्टेट समिति के नेता उप प्रधान फिरोजपुर के आह्वान पर संदीप खान की हाजिरी में धरना देकर नारेबाजी की।
फिरोजपुर(परमजीत): जिले के मुख्य दफ्तर जल सप्लाई सैनीटेशन कान्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की तरफ से तीखा संघर्ष करते फिरोजपुर जिले के प्रधान बलकार सिंह और स्टेट समिति के नेता उप प्रधान फिरोजपुर के आह्वान पर संदीप खान की हाजिरी में धरना देकर नारेबाजी की। इसमें बड़ी संख्या में वर्करों ने परिवारों और बच्चों सहित हिस्सा लिया। नेताओं ने कहा कि विभाग की तरफ से जबरन स्कीमें पंचायतों को देकर वर्करों का शोषण किया जा रहा है । दफ्तरी कामगारों की छंटनी करके उनका रोजगार छीना जा रहा है, जिसके विरोध में धरनों की शुरूआत की गई जिसमें फरीदकोट जिले से भी नेताओं ने हिस्सा लिया। नेताओं बताया कि 14 अप्रैल तक धरनों में डी.सी. को मांग पत्र देकर मुख्यमंत्री पंजाब को भेजे जाएगा। यदि फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती तो संघर्ष को और तीखा किया जाएगा।