Edited By Kalash,Updated: 13 Aug, 2025 02:08 PM

डैम प्रबंधन को जलस्तर नियंत्रित करने के लिए ब्यास दरिया में 57,000 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है।
हाजीपुर (जोशी): पौंग डैम में पानी की आमद बढ़ने से पिछले 24 घंटों में जलस्तर में तेजी से बढ़ौतरी हुई है। डैम प्रबंधन को जलस्तर नियंत्रित करने के लिए ब्यास दरिया में 57,000 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है। शाम 7 बजे पौंग डैम झील में पानी की आमद 83 हजार 371 क्यूसेक नोट की गई और डैम का जलस्तर 1377.17 फुट दर्ज किया गया। पौंग डैम से 18849 क्यूसेक पानी टर्बाइनों द्वारा और 39238 क्यूसेक पानी स्पिलवे गेटों के कुल 57087 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा गया शाह नहर बैराज से 45 हजार 362 क्यूसेक पानी ब्यास दरिया में और 11500 क्यूसेक पानी मुकेरियां हायडल नहर में छोड़ा जा रहा है।
शाह नहर बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास दरिया के किनारे बसे गांवों के किसानों की गन्ने और धान की फसलों में पानी चले जाने से उनकी फसल तबाह होने के कगार पर। पंजाब केसरी की टीम ने ब्यास दरिया का दौरा किया तो देखा कि यहां प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और दरिया के पास न जाने की चेतावनी जारी की है। वहीं पानी के बहाव में बहकर आ रही लकड़ियों को लोग पकड़ने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए ब्यास दरिया और मुकेरियां हायडल नहर में से लकड़ियां पकड़ रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here