Edited By Kamini,Updated: 17 Jul, 2025 02:53 PM

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
मोगा : विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर एक ट्रैवल एजैंट द्वारा एक परिवार के साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। फिरोजपुर जिले के गांव मल्लेवाल निवासी गुरजंट सिंह उप्पल हाल आबाद आईकान हाइट्स मोगा को परिवार सहित कनाडा भेजने का झांसा देकर सवित्री इन्क्लेव जीरकपुर निवासी ट्रैवल एजैंट प्रभ सिमरन सिंह मान द्वारा 55 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में जांच के बाद थाना सिटी पुलिस द्वारा कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट प्रभ सिमरन सिंह मान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में गुरजंट सिंह उप्पल ने कहा कि वह कनाडा जाना चाहता था, जिस कारण मेरी उक्त ट्रैवल एजैंट के साथ कनाडा जाने के लिए बात हुई, उसने मुझे भरोसा दिया कि वह 55 लाख रुपए लेगा, तो वह उसे परिवार सहित वर्क परमिट के आधार पर कनाडा भेज देगा, लेकिन उसने न तो मुझे कनाडा भेजा और न ही पैसे वापस किए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक मोगा को दिए शिकायत पत्र में गुरजंट सिंह उप्पल ने कहा कि मैंने विदेश जाने के लिए जैड.एस. मान इमीग्रेशन वीजा कंसल्टैंट जीरकपुर के संचालक प्रभ सिमरन सिंह मान के साथ संपर्क किया। उसने कहा कि वह उन्हें परिवार सहित कनाडा भेज देगा। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी मनजिन्द्र कौर उप्पल, बेटी निम्रत कौर तथा बेटे गुरफतेह सिंह उप्पल का फैमिली बेस पर कनाडा वर्क परमिट लगाने के लिए बात की।
ट्रैवल एजेंट ने कहा कि तुम्हारा वर्क परमिट तथा तुम्हारी पत्नी और बच्चों का स्पाऊस वीजा आ जाएगा। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अपने तथा अपने परिवार के सभी पासपोर्ट तथा दस्तावेज दे दिए और धीरे-धीरे कर उनके बैंक खाते में 55 लाख रुपए जमा करवा दिए। ट्रैवल एजैंट ने भरोसा दिया कि यदि वह किसी कारण कनाडा का वर्क परमिट वीजा नहीं लगा सकेगा, तो पैसे वापस कर देगा, लेकिन न तो उसने हमारा वीजा लगवाकर दिया और न ही पैसे वापस किए। शिकायतकर्ता ने अपने दोस्तों के साथ जाकर मिलने का प्रयास किया, तो उसने साफ कह दिया कि मैंने तो तुम्हारे साथ धोखाधड़ी की है। जिला पुलिस अधीक्षक मोगा के आदेश पर उक्त मामले की जांच के बाद कानूनी राय हासिल करने के बाद कथित आरोपी ट्रैवल एजैंट के खिलाफ थाना सिटी मोगा में उक्त मामला दर्ज किया गया। उक्त मामले की अग्रिम जांच थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर वरुण कुमार द्वारा की जा रही है, गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here