Edited By Kalash,Updated: 03 Aug, 2025 01:58 PM

बीती रात हुई भारी बारिश के कारण इलाके के गांवों की गलियों में पानी जमा हो गया
माहिलपुर (जसवीर): बीती रात हुई भारी बारिश के कारण इलाके के गांवों की गलियों में पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गांव में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हकूमतपुर स्थित सरकारी प्राइमरी/एलिमैंट्री सम्राट स्कूल और लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों को चाय-पानी और खाना बनाने से भी वंचित होना पड़ा। घरों में पानी भरने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई। साथ ही बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है।
गांव के सरपंच सूरज प्रकाश, पंच सुखवीर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरनाम सिंह, नरिंदर सिंह, कमलजीत कौर, जसविंदर कौर, हरबंस कौर, निंदर कौर, कुलविंदर सिंह पूर्व सरपंच, जसपाल सिंह, अमनदीप सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण ईसपुर से पलड़ी तक प्रधानमंत्री योजना के तहत बनी सड़क के एक तरफ ऊंचा होने के कारण क्षेत्र के गांव नंगल, खेड़ा आदि के खेतों का पानी जमा हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि नई बनी सड़क में ओवरफ्लो पानी की निकासी के लिए पुलिया बनाई जाए।

ग्रामीणों ने इंटरलॉक से बनी सड़क को तोड़कर पानी को खेतों की तरफ निकाल दिया है, जिससे गांव का जलस्तर घटने लगा है। स्कूल के अध्यापकों ने बताया कि स्कूल भवन में बारिश का पानी भरने से स्कूल का रिकार्ड भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here