Edited By Vatika,Updated: 28 May, 2025 11:37 AM

आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार की गई बर्खास्त महिला पुलिसकर्मी अमनदीप
बठिंडा (विजय वर्मा): आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार की गई बर्खास्त महिला पुलिसकर्मी अमनदीप कौर के घर विजिलेंस विभाग ने छापा मार कार्रवाई करते हुए चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है। मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने अमनदीप कौर के घर की गहन तलाशी ली और घर में मौजूद तमाम सामान को एकत्र कर उसका बारीकी से असेसमेंट भी करवाया।
विजिलेंस विभाग के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि टीम ने घर में मौजूद हर कीमती वस्तु, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान की जांच की है। सभी वस्तुओं की गिनती और मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि महिला पुलिसकर्मी ने अपनी आमदनी से अधिक संपत्ति कैसे और कहां से जुटाई। अमनदीप कौर तीन दिन की रिमांड पर विजिलेंस के पास है। लेकिन मंगलवार देर रात पथरी के तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही वह डिस्चार्ज होगी, उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। घर से बरामद सामान की कीमत लाखों में आंकी जा रही है, जो महिला पुलिसकर्मी की आय से मेल नहीं खाती। मामले की तह तक पहुंचने के लिए विजिलेंस की जांच जारी है।