Vigilance Action: रिश्वतखोरी के मामले में नगर निगम में तैनात SE गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 07:10 PM

vigilance action superintendent engineer arrested in bribery case

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नगर निगम लुधियाना में तैनात सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) संजय कंवर को एक ठेकेदार से कमीशन मांगने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत नगर निगम लुधियाना में तैनात सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (एसई) संजय कंवर को एक ठेकेदार से कमीशन मांगने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी लुधियाना निवासी एक ठेकेदार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच के बाद की गई है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसने नेहरू रोज़ गार्डन, सिविल लाइंस, लुधियाना में पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट के लिए टेंडर आवेदन दिया था और उक्त आरोपी एसई ने उसे टेंडर अलॉट करने के बदले में 10 प्रतिशत कमीशन रिश्वत के रूप में मांगा। शिकायतकर्ता ने रिश्वत से जुड़ी बातचीत रिकॉर्ड कर ली थी और उसे सबूत के तौर पर विजिलेंस ब्यूरो को सौंप दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी एसई संजय कंवर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो थाना लुधियाना रेंज में मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!