उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने आई.के. गुजराल के सम्मान में की डाक टिकट जारी

Edited By Sunita sarangal,Updated: 05 Dec, 2020 09:35 AM

vice president venkaiah naidu postage stamp issued in honor of gujral

ऑनलाइन हुए समारोह में उप-राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू ने कहा कि देश के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने वाले इंद्र कुमार गुजराल एक नेक राजनीतिज्ञ शख्सियत थे।

लुधियाना(सलूजा): भारत के उप-राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू ने आज पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी की। 

ऑनलाइन हुए समारोह में उप-राष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू ने कहा कि देश के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने वाले इंद्र कुमार गुजराल एक नेक राजनीतिज्ञ शख्सियत थे। उन्होंने कहा कि श्री गुजराल का समूचा परिवार ही स्वतंत्रता सेनानियों का परिवार था, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए भारत को आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई। 

उप-राष्ट्रपति ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल ने प्रधानमंत्री पद समेत देश के अहम पदों पर रहते हुए अपनी बनती जिम्मेदारी बखूबी निभाई। गुजराल के बेटे नरेश गुजराल जो राज्यसभा में उनके साथी सदस्य हैं, भी अपने पिता के बताए मार्ग पर चल कर देश की सेवा कर रहे हैं। 

पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के बेटे सांसद नरेश गुजराल ने कहा कि उनके पिता पहली बार 1964 में सांसद बने और 1967 में इंदिरा गांधी की सरकार में मंत्री बने। 1997 में देश के 12वें प्रधानमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। जब शहीद-ए-आजम भगत सिंह को फांसी दी गई तो उस समय जेल के बाहर भगत सिंह की माता के साथ उनके पिता आई.के. गुजराल खड़े हुए थे। 

समारोह में सर्वश्री जय राम रमेश, सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल, प्रताप सिंह बाजवा, मुनीष तिवारी, डा. जसपाल सिंह, तरलोचन सिंह व सरवण कुमार समेत देश की प्रमुख शख्सियतें शामिल हुईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!