Edited By Sunita sarangal,Updated: 24 Nov, 2023 06:21 PM

होशियारपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करके 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
होशियारपुरः होशियारपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करके 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह से चोरी के 2 ट्रैक्टर और 3 गाड़ियां भी बरामद की हैं। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एस.एस.पी. सुरिंदर लांबा ने बताया कि पिछले एक महीने से होशियारपुर में अलग-अलग स्थानों और इलाकों में रात के समय सब्जी की गाड़ियां चोरी करने वाला एक गिरोह सक्रिय था। ये खासतौर पर हिमाचल में सब्जियां ले जाने वाले वाहनों को अपना शिकार बनाते हैं। उक्त गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस कप्तान सरबजीत सिंह ने एक विशेष टीम गठित की थी।
उन्होंने बताया कि इस टीम ने लगातार कड़ी मेहनत कर गिरोह का पर्दाफाश किया, जिसमें 4 सदस्य लवप्रीत सिंह पुत्र भूपिंदर सिंह निवासी खानकोट थाना जंडियाला गुरु जिला अमृतसर, हरमनदीप सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी चुसलेवरड़ थाना सदर पट्टी जिला तरनतारन, मनप्रीत सिंह पुत्र अजायब सिंह निवासी लल्ले थाना तलवंडी भाई जिला फिरोरजपुर व जुगराज सिंह पुत्र अवतार सिंह बस्सी चोहला साहिब थाना चोहला साहिब जिला तरनतारन को काबू करके उनके कब्जे से 2 चोरी के सोनालिका ट्रैक्टर और 3 चोरी के वाहन बरामद किए हैं व 4 मामलों का पता लगाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here