Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 05:25 PM

अमृतसर में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अमृतसर की सी.आई.ए. टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को काबू किया है, जिनसे पुलिस ने 5 अवैध पिस्टल बरामद की...
अमृतसर : अमृतसर में हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अमृतसर की सी.आई.ए. टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों को काबू किया है, जिनसे पुलिस ने 5 अवैध पिस्टल बरामद की है।
जांच दौरान पता चला है कि आरोपियों ने ये हथियार पाकिस्तान से मंगवाए थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जोधबीर सिंह निवासी नौशहरा जिला तरनतारन के रूप में हुई है। इस बारे जानकारी डी.जी.पी. पंजाब ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाऊंट में दी है। उन्होने बताया है कि आरोपी को लेकर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जोधबीर पर शिकंजा कसा है तथा हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच जारी है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने किस मकसद से ये हथियार मंगवाए थे और उसके साथ इस गिरोह में कौन-कौन शामिल है।