Edited By Vatika,Updated: 02 May, 2025 11:22 AM

पंजाब के वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर है।
लुधियानाः शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है। गत शाम पुलिस विभाग द्वारा 4 जगह विशेष तौर पर नाकाबंदी की, जहां ऐसे 40 लोगों के चालान किए गए है, जिन्होंने ड्राइविंग के दौरान शराब का सेवन कर रखा था।
बता दें कि नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा ट्रैफिक और पी.सी.आर. सेवा को एकीकृत कर दिया गया है, जिसके बाद ट्रैफिर पुलिस और पी.सी.आप. कर्मियों द्वारा मिलकर नाकाबंदी की जा रही है। विभाग द्वारा सप्ताह के 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को नाकों के लिए चुना गया है। हर दिन कुछ 4 नाके लगाए जा रहे है और हर बार नाकों की लोकेशन बदल दी जाती है। नाकों पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों को रोक कर उनकी एल्कोमीटर से एल्कोहल जांच की जाती है। जांच में टैस्ट पॉजिटिव आने पर चालक का चालान किया जाता है।
3 माह के लिए लाइसैंस भी सस्पैंड
ड्रंकन ड्राइविंग का चालान होने पर चालक को 5000 रुपए का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसैंस भी 3 माह के लिए सस्पैंड करने का प्रावधान है। ड्राइविंग लाइसैंस सस्पैंड होने के बाद चालक 3 माह के लिए ड्राइविंग नहीं कर सकता । ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं।