Edited By Kalash,Updated: 09 Dec, 2025 12:31 PM

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने दो नंबर का माल लाने वालों पर कार्रवाई करते हुए लुधियाना से जालंधर आ रहे एक ट्रक को घेरा डाल लिया।
अमृतसर (इन्द्रजीत): एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने दो नंबर का माल लाने वालों पर कार्रवाई करते हुए लुधियाना से जालंधर आ रहे एक ट्रक को घेरा डाल लिया। यह कार्रवाई मोबाइल विंग टीम अमृतसर ने की है। जानकारी के मुताबिक विभाग को सूचना मिली कि लुधियाना से आ रहे ट्रक में अल्युमिनियम का स्क्रैप आ रहा है। सूचना यह थी कि यह ट्रक जालंधर की तरफ जाने वाला है और यहां पर पड़े माल के उपयुक्त बिल नहीं है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल विंग अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर डा. महेश गुप्ता के निर्देश पर स्टेट टैक्स मोबाइल विंग के तेज-तर्रार अधिकारी पंडित रमन कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम को रवाना किया गया जिसमें सुरक्षा के जवान थे।
इस दौरान सूचना यह भी थी कि माल से भरा ट्रक अभी तक लुधियाना के टोल बैरियर के पास आने वाला है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंडित रमन शर्मा टीम ने उस स्थान पर घेरा डाल दिया जहां पर वाहन आकर रुका। मोबाइल टीम द्वारा विशेष चेकिंग के दौरान पता चला कि लगे हुए माल पर भारी टैक्स चोरी बनती है। इस पर मोबाइल विंग की वैल्यूएशन टीम द्वारा दी गई रिपोर्ट के उपरांत उस पर 3.20 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
इसी प्रकार पंडित रमन शर्मा टीम को पता चला कि लुधियाना से एक ट्रक जो ब्रॉस के समान से लदा हुआ है उस पर टैक्स चोरी बनती है। सूचना के अनुसार इस माल की डिलीवरी भी लोकल लुधियाना में दी जाने वाली है। मोबाइल टीम ने घेराबंदी करके ट्रक को काबू कर लिया। वैल्यूएशन के उपरांत टीम ने उस पर 4 लाख 6 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया।
वर्णन योग्य है कि पंजाब केसरी ने अपने प्रकाशित समाचार में पहले ही कह दिया था कि आने वाले समय में दो नंबर के मेटल स्क्रैप कारोबारियों पर कार्रवाई हो सकती है। अनुमान सही निकला, क्योंकि दोनों ही ट्रक उसी मेटल स्क्रैप के थे जिसका अनुमान लगाया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here