कर्फ्यू दौरान अवैध धमाकेखेज सामग्री के साथ भरा ट्रक पुलिस की तरफ से काबू

Edited By Mohit,Updated: 06 Apr, 2020 07:35 PM

truck filled with illegal explosive material during curfew

जिला तरनतारन के थाना सदर की पुलिस की तरफ से दो आरपियों को कर्फ्यू दौरान अवैध................

तरनतारन (रमन): जिला तरनतारन के थाना सदर की पुलिस की तरफ से दो आरपियों को कर्फ्यू दौरान अवैध आतिशबाजी के साथ भरे ट्रक समेत काबू कर मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि दो ओर आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। इस संबंधित पुलिस ने डिसारटर मैनेजमैंट और एक्सप्लोसिव एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी देते हुए एस.एस.पी ध्रुव दहिया ने बताया कि थाना सदर के पुलिस प्रभारी इंस्पैक्टर मनोज कुमार की तरफ से समेत पुलिस पार्टी गश्त की जा रही थी कि कर्फ्यू दौरान कोट धर्म चंद वाली साईड नजदीक गिल पैट्रोल पंप में एक बड़ा ट्रक नंबर के.ए-01-ए.एफ-3345 आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस पार्टी की तरफ से रोक पूछताछ करने पर यह सामने आया कि इस ट्रक अंदर बिना मंजूरी धमाकेखेज सामग्री भरी हुई थी। जिस संबंधित ट्रक चालक पुलिस पार्टी को ट्रक अंदर मौजूद हवाई और अन्य धमाकेखेज सामग्री का कोई भी बिल रिकार्ड मौके पर पेश नहीं कर पाया। 

PunjabKesari

एस.एस.पी दहिया ने बताया कि इस धमाकेखेज सामग्री के साथ कोई भी असुखद घटना हो सकती थी। जिसके अंतर्गत थाना सदर के ए.एस.आई बिशन दास की तरफ से अगली कार्रवाई करते हुए रवि चंद्रन पुत्र राम स्वामी निवासी नामाकन (तामिलनाडु) और सिंदल राजा पुत्र दुराए निवासी तेवरपमपट्टी (तामिलनाडु) को ट्रक समेत काबू कर लिया गया है। जबकि जोगिंद्र सिंह और बलवंत सिंह दोनों निवासी अमृतसर को काबू करना बाकी है। उन्होंने बताया कि यह ट्रक अमृतसर निवासी दोनों व्यक्तियों ने मंगवाया था। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!