Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Jul, 2025 06:06 PM

खन्ना पुलिस की नशा विरोधी मुहिम के तहत गांव राजेवाल के नजदीक उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बिना नंबर की कार सवार नशा तस्करों ने नाके से बचने के लिए पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
खन्ना (सुनील) : खन्ना पुलिस की नशा विरोधी मुहिम के तहत गांव राजेवाल के नजदीक उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बिना नंबर की कार सवार नशा तस्करों ने नाके से बचने के लिए पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। तेज रफ्तार कार ने पहले नाका तोड़ने की कोशिश की और फिर ड्यूटी पर तैनात हवलदार अमरजीत सिंह को निशाना बनाया, लेकिन वह समय रहते बच निकले।
यह कार्रवाई एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में की जा रही थी, जिसमें गांव फरजुलापुर की ओर से आ रही सफेद रंग की संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया। कार में नंबर प्लेट न होने के कारण उसे चेकिंग के लिए रोका जा रहा था, लेकिन चालक ने रफ्तार तेज कर दी। अमरजीत सिंह ने कार रोकने के लिए बैरिकेड आगे लगाया, तो चालक ने जानबूझकर कार उसकी ओर मोड़ दी। कार बैरिकेड से टकराकर रुक गई, जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार में सवार तीन युवकों—क्रिसमीत सिंह निवासी रोहणों कलां (वर्तमान निवासी शहीद भगत सिंह नगर खन्ना), हरप्रीत सिंह निवासी राहौण (हाल निवासी सलौदी) और सुखवीर सिंह निवासी माहौण को मौके पर ही काबू कर लिया। पुलिस को उनकी कार से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, हत्या के प्रयास और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। एसपी (आई) पवनजीत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। आगे भी पूछताछ जारी है।