Edited By Urmila,Updated: 08 Sep, 2024 09:02 AM
बीते दिनों पंजाब में हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद बस किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।
चंडीगढ़: बीते दिनों पंजाब में हाल ही में पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने के बाद बस किराए में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। आम लोगों के लिए अब बसों में सफर करना महंगा हो जाएगा।
नई लागू कीमतों के अनुसार, एच.वी.ए.सी बस किराया 27.80 पैसे बढ़कर 1.74 रुपये प्रति कि.मी. किया गया है। इसके अलावा इंटीग्रल कोच का किराया 41.4 पैसे बढ़ाकर 2.61 रुपये प्रति कि.मी., जबकि सुपर इंटीग्रल कोच का किराया 46 पैसे बढ़ाकर 2.90 रुपये प्रति कि.मी. कर दिया गया है। जानकारों के मुताबिक नई दरों से पंजाब सरकार को करीब 150 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है। ये नई दरें शनिवार रात से लागू हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here